Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड की वेबसाइट हुई क्रैश, रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक भी नहीं हो रहा ओपन

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड की वेबसाइट हुई क्रैश, रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक भी नहीं हो रहा ओपन
X
बिहार बोर्ड सहित अन्य सभी वेबसाइटें क्रैश हो गई हैं। जिसकी वजह से छात्रों को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है।

बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) आउट हुए एक घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है। कई छात्रों के परिणाम सामने आ चुके हैं। लेकिन इसी बीच बिहार बोर्ड सहित अन्य सभी वेबसाइटें क्रैश (Bihar Board website crashes) हो गई हैं। जिसकी वजह से छात्रों को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 10वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए ऐलान किया।

3 बजकर 15 मिनट पर जैसे ही रिज्लट जारी किया गया तो एक घंटे के अंदर ही सभी वेबसाइट क्रैश हो गईं। खबर लिखे जाने तक भी बेसाइट नहीं चल रही है। आप अपना रिज्टर बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट iharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

इस बार बिहार 10th बोर्ड की रिजल्ट 79.88 प्रतिशत रहा है। दाउदनगर की रमानी रॉय ने इस बार बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया है। 500 में से 487 नंबर हासिल किए हैं यानी 97.4 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक कुमार हैं। इस बार एग्जाम रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।



Tags

Next Story