Bihar Caste Census: 'जितनी आबादी, उसका उतना हक', जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट पर बोले राहुल गांधी, BJP ने किया पलटवार

Rahul Gandhi On Bihar Caste Survey: बिहार की नीतीश सरकार ने आज सोमवार को जाति सर्वे का आंकड़ा जारी कर दिया है। बिहार सरकार के इस फैसले की इंडिया गठबंधन के कुछ नेता तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी विरोध कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश सरकार के इस फैसले की तारीफ की है। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चलता है कि राज्य में OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं। इसलिए भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है। उन्होंने कहा जिसकी जितनी आबादी, उसका उतना हक- ये हमारा प्रण है।
लालू प्रसाद यादव
बिहार के पूर्व CM और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर कहा कि आज गांधी जयंती पर हम सभी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने हैं। भाजपा की तमाम साजिशों और कानूनी अड़चनों के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे जारी कर दिया। ये आंकड़े वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और प्रगति के लिए समग्र योजना बनाने और आबादी के अनुपात में वंचित समूहों को प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे।
ऐतिहासिक दिन पर ऐतिहासिक काम
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा हमारी शुरू से मांग रही है कि जाति आधारित जनगणना हो। आज जाति आधारित सर्वेक्षण का वैज्ञानिक डेटा जारी किया गया है। सरकार बनने के बाद कम समय में हमने जानकारी इकट्ठा की और आज ऐतिहासिक दिन पर ये काम किया है। हम वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर कल्याणकारी योजनाएं लाने का प्रयास करेंगे।
BJP ने बताया आधी अधूरी रिपोर्ट
बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी करने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार को बार-बार कह रहा था कि रिपोर्ट जल्द से जल्द जारी करें। यह आधी-अधूरी रिपोर्ट है। उन्होंने कहा कि अभी भाजपा पूरी रिपोर्ट देखेगी, जांच करेगी और फिर अपना विस्तृत बयान देगी। चौधरी ने कहा कि यह आधा-अधूरा है, जो आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग हैं उसकी तो रिपोर्ट ही नहीं है। अभी सिर्फ जातियों की गणना नीतीश कुमार ने बताई है, लेकिन किस तकनीक से यह किया गया उसकी रिपोर्ट हम देंगे।
रिपोर्ट में कुछ नयापन नहीं
जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कुछ नयापन नहीं है। जो अनुमान था वही है। आप जो बता रहे हैं वह लगभग सबको पहले से पता है। इसमें जब तक पिछड़े लोगों के क्षेत्र के हिसाब से कुछ विस्तृत आता है, तब पता चलेगा कि गणना की सच्चाई क्या है। उन्होंने कहा कि बिहार का कितना कल्याण और उत्थान हुआ? चुनाव के समय अब यह कौन सा चमत्कार करेंगे, यह हर समाज के लोग समझते हैं। इनके पास ना वीजन, ना नीति और ना ही नियत है।
बिहार की कुल आबादी 13 करोड़
बता दें कि बिहार सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है। बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS