CM ममता ने की BJP की भविष्यवाणी, कहा- 'हीरो से जीरो बनेगी भाजपा'

CM ममता ने की BJP की भविष्यवाणी, कहा- हीरो से जीरो बनेगी भाजपा
X
Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में हैं। सीएम ने सोमवार यानी 24 अप्रैल को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) से मुलाकात की। जानिये दोनों के बीच क्या बातचीत हुई।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में हैं। इस दौरान सीएम नीतीश ने आज यानी 24 अप्रैल को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamta Banerjee) से मुलाकात की। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश जी से अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार में हुआ था, इसलिए हमलोग भी बिहार में ही ऑल पार्टी मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही ममता ने कहा कि हम एक संदेश देना चाहते हैं कि हम लोग एक साथ हैं।

ममता ने आगे कहा कि अगर विजन और मिशन दोनों साफ हो तो हम साथ में ही लड़ेंगे। मैंने पहले ही कह दिया है कि मुझे महागठबंधन (Grand Alliance) से कोई एतराज नहीं है। जनता ने देख लिया है कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह से सरकार चला रही है। हम सभी साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। सीएम ममता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बहुत बड़ा हीरो बन गया है, अब उसे जीरो बनाने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीजेपी को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में हैं, इसलिए वे सिर्फ अपना ही चलाते हैं। हमें हमेशा अलर्ट रहने की जरूरत है। बीजेपी वाले इस देश का इतिहास बदलने का काम करते हैं। हम सभी पार्टी से बात कर रहे हैं, महागठबंधन जरूर कामयाब होगी। हम सभी पार्टियों से अच्छे से मुलाकात कर रहे हैं, सीएम ममता से भी इस विषय पर बेहद सकारात्मक रूप से बात हुई है।

Tags

Next Story