Bihar caste census: जाति जनगणना रिपोर्ट जारी होने के बाद नीतीश कुमार ने आज बुलाई पहली बैठक, नौ पार्टियां लेंगी हिस्सा

Bihar caste census: जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी होने के बाद आज यानी मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। इसके लिए बिहार सीएम ने राज्य की सभी नौ पार्टियों से (Nitish Kumar calls all-party meet today) इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार परिणामों के पीछे की गणना और सर्वेक्षण में शामिल लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि सब कुछ करने के बाद नतीजा सामने आया। हमने हर परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली है। कल सर्वदलीय बैठक में हम सारी बातें सबके सामने रखेंगे। सबके सुझाव लेकर सरकार सभी जरूरी कदम उठाएं जाएंगे।
बिहार जाति जनगणना रिपोर्ट
बता दें कि बिहार सरकार ने सोमवार को अपने जाति-आधारित सर्वेक्षण के नतीजे जारी किए है। जनगणना से पता चला कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) राज्य की आबादी का 63 प्रतिशत है। बिहार जाति आधारित गणना के रूप में भी जाना जाता है, जनगणना से पता चलता है कि 13 करोड़ की आबादी में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी 19 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि अनुसूचित जनजाति की संख्या 1.68 प्रतिशत है। राज्य की आबादी में ऊंची जातियां या 'सवर्ण' 15.52 प्रतिशत हैं।
पटना हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
इस साल जनवरी में शुरू हुए सर्वेक्षण को पटना हाई कोर्ट (Patna High Cour) ने कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी। जिसको लेकर बीजेपी समर्थकों पर आरोप भी लगाया गया था। सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं का आरोप था कि जिन लोगों ने याचिका दायर की है, वो बीजेपी के समर्थक थे।
पिछड़े समुदायों के लिए काम करेगी राज्य सरकार
बिहार के सीएम ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर सरकार राज्य में पिछड़े समुदायों के लाभ के लिए काम करेगी। इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछड़े समुदाय के लिए क्या किया है।
लालू ने बताया ऐतिहासिक क्षण
नीतीश कुमार के सहयोगी राजद प्रमुख लालू यादव (RJD chief Lalu Yadav) ने कहा कि यह एक "ऐतिहासिक क्षण" था। उन्होंने इसे लेकर अपने एक्टर अकाउंट पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी की कई साजिशों और कानूनी बाधाओं के बावजूद बिहार सरकार जाति-आधारित सर्वेक्षण जारी करने में सक्षम थी।
आज गाँधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं। बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2023
ये आँकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं…
ये भी पढ़ें- AIADMK quits bjp alliance :पलानीस्वामी बोले- बीजेपी से अलग होने का फैसला मैंने अकेले नहीं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS