दिल्ली CM से मिले नीतीश कुमार, बोले- हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर विपक्ष ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रविवार को दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस बैठक के दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और पार्टी के नेता मनोज झा, ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद रहे। पिछले कुछ सप्ताह में नीतीश कुमार की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से यह दूसरी मुलाकात है।
नीतीश कुमार बोले- चुनी हुई सरकार की शक्तियां छीनना गलत
दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता के द्वारा चुनी गई सरकार की शक्तियां कैसे छीनी जा सकती हैं। यह संविधान के विरूद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में हम अरविंद केजरीवाल के साथ डटकर खड़े हैं। विपक्षी एकता को लेकर कहा कि हम देश के सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने के प्रयास में निरंतर जुटे हुए हैं।
केजरीवाल बोले- 2024 में बीजेपी की सरकार खत्म
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को नकारते हुए अध्यादेश लाने के मुद्दे पर हमारे साथ खड़े हैं। साथ ही, कहा कि अगर केंद्र इस अध्यादेश (Ordinance) को विधेयक के रूप में संसद (Parliament) में पेश करता है, तो सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आ जाएं, तो वह विधेयक राज्यसभा में पास नहीं होगा। सीएम बोले कि अगर ऐसा होता है, तो यह संदेश जाएगा कि 2024 में बीजेपी सरकार खत्म हो जाएगी।
Also Read: Delhi: केंद्र के अध्यादेश पर CM केजरीवाल का हमला, कहा- दिल्ली की जनता के साथ भद्दा मजाक
पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद कहा गया था कि दोनों ने देश में वर्तमान में राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बातचीत की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS