CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में हंगामा, गुस्साए ग्रामीणों ने की आगजनी, देेखें वीडियो

Bihar News: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) में जमकर हंगामा हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने आगजनी भी की है। सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं होने पर ग्रामीणों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
कटिहार जिले के कोरहा प्रखंड में स्थानीय लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इसी दौरान भीड़ ने सीएम और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वाले पोस्टरों में भी आग लगा दी।
#WATCH | Locals of Dighari Panchayat, Korha block of Katihar raise slogans against Bihar CM Nitish Kumar at his 'Samadhan Yatra' alleging they were not allowed to meet the CM. The mob also set fire to posters featuring CM and Dy CM Tejashwi Yadav pic.twitter.com/R6SSzoA3KK
— ANI (@ANI) February 5, 2023
बता दें कि रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा कटिहार जिले के कोरहा प्रखंड में आयोजित की। इस दौरान कटिहार में सीएम नीतीश से नहीं मिलने दिए जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर आगजनी और हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार हम लोगों से नहीं मिले हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को सारण जिले में एक युवक ने काले झंडे दिखाए थे। जब सीएम कार्यक्रम खत्म करके पटना लौट रहे थे तभी शहर के जोगनिया कोठी के पास एक युवक ने नीतीश को काला झंडे दिखाए। युवक सीएम नीतीश के काफिले की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया। युवक ने जैसे ही नीतीश को काला झंडा दिखाया, वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS