मल्लिकार्जुन खड़गे के घर नीतीश, राहुल और तेजस्वी की मुलाकात, एकजुटता की हुई बात... Rahul बोले- ये विचारधारा की लड़ाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी रहे। इसके साथ ही इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। इसके अलावा नीतीश कुमार ने आज बुधवार को विपक्ष के कई और बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश एक बार फिर से विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की बैठक में राहुल गांधी, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, मनोज झा, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के बाद नीतीश, खड़गे और राहुल गांधी ने मीडिया से भी बात की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें विपक्ष को एकजुट करके लड़ना है। सभी विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम करने के लिए यह बैठक काफी अहम रही। खड़गे ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करते हुए एक साथ लड़ना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश, राहुल, तेजस्वी सब एक साथ इसी राह पर काम कर रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह विपक्ष को एक करने का ऐतिहासिक कदम है। देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। संस्थानों को बचाने की लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि हम उसके खिलाफ एक साथ होंगे। उसी की दिशा में ये अहम कदम लिया गया है। वहीं, बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमने एकजुट होने के मुद्दे पर चर्चा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में और भी पार्टियां हमारे साथ आएंगी।
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार कल मंगलवार शाम यानी 11 मार्च को लालू यादव से मुलाकात करने उनकी बेटी मीसा भारती के घर पर पहुंचे। लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद नीतीश कुमार की ये पहली मुलाकात हुई है। वहीं, बताया जा रहा है कि लालू और नीतीश के बीच मौजूदा राजनीतिक हालातों पर काफी समय तक चर्चा हुई।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS