Nitish Kumar Varanasi Rally: PM मोदी के गढ़ में CM नीतीश की रैली स्थगित, वाराणसी में इस दिन होना था कार्यक्रम

Nitish Kumar Varanasi Rally Postponed: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की वाराणसी में होने वाली रैली स्थगित हो गई है। वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 24 दिसंबर को नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करने वाले थे। रैली के स्थगित होने की जानकारी बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने दी है।
बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने इसको लेकर कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश जारी किया है। उन्होंने इस संदेश में कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं और दर्शकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24.12.2023 को जिला वाराणसी के रोहनिया में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होने जा रहा था, किसी कारणवश कार्यक्रम स्थगित हो गया है। जल्द ही अगली तारीख का ऐलान किया जाएगा।
सुशील ने बताया फ्यूज बल्ब
वहीं, वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी थी। इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार को 'फ्यूज बल्ब' तक बताया। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार फ्यूज बल्ब हैं जो टिमटिमा सकता है, लेकिन कभी जलता नहीं। उनका प्रभाव सिर्फ उनके राज्यों तक ही सीमित है। वह मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ अखिलेश यादव के कारण रैली कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी।
यह भी पढ़ें :- 'मुसलमानों से उनकी अस्मत लूटना ही अब एकमात्र लक्ष्य', शाही ईदगाह मस्जिद में सर्वे की मंजूरी पर बोले असदुद्दीन ओवैसी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS