CM Nitish ममता बनर्जी से मिले, विपक्षी एकता पर हुई बातचीत

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) अभी से तैयारियां कर रही हैं। विपक्षी पार्टियों की एकजुटता को कायम व बरकरार रखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात करेंगे। इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले महागठबंधन की नींव रखने के कार्य की दिशा में बड़ा काम माना जा रहा है।
पहले सीएम ममता बनर्जी से होगी मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दोपहर के समय कोलकाता में जाएंगे और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में अधिकतर जोर विपक्षी एकता पर दिया जाएगा। पहले नीतीश कुमार के कार्यक्रम के मुताबिक, यह उम्मीद की जा रही थी कि वह बंगाल मंगलवार को आएंगे, लेकिन किसी वजह से कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा।
सपा प्रमुख से भी करेंगे मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) यूपी के लखनऊ जाएंगे। यहां पर वे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने साफ कर दिया था कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन बनाने में समाजवादी पार्टी (SP) अहम भूमिका निभाएगी। इससे पिछले महीने ही अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की थी। इस दौरान दोनो नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई थी। जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव में गैर-कांग्रेसी दलों को एकजुट करना और कांग्रेस से दूरी बनाना शामिल हैं।
Also Read: CM नीतीश पर चिराग पासवान का हमला, बोले- पीएम बनने के चक्कर में खटखटा रहे दिल्ली के दरवाजे
बिहार के सीएम ने राहुल गांधी से भी की थी मुलाकात
बीते कुछ दिनों पहले ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर राहुल गांधी (Rahul Gandi) की मौजूदगी में बैठक की थी। इस बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी (Tejaswi Yadav) यादव भी मौजूद थे। इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि यह विपक्षी पार्टियों की एकता के लिए बहुत बड़ा कदम था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS