बिहार में कोरोना की चपेट में आया नीतीश कुमार का मंत्रिमंडल, दोनों उपमुख्यमंत्री समेत पांच कैबिनेट मंत्री पॉजिटिव

देशभर में कोरोना (corona virus) महामारी ने कहर मचा रखा है। इसी के मद्देजनर बिहार (bihar) में मामलों की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसके साथ ही अब नीतीश कुमार की कैबिनेट (nitish cabinet) भी इसकी चपेट में आ गयी है। इसी बीच प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (tarkishore prasad) और रेणु देवी (renu devi) समेत नीतीश कैबिनेट के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) समेत उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों का कल (मंगलवार) कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया। जांच रिपोर्ट आने पर दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और शराब निषेध मंत्री सुनील कुमार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, "मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं इस समय अपने पटना आवास पर क्वारंटाइन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें। आप सब भी अपना ध्यान रखें।
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने पटना निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) January 5, 2022
आप सब भी अपना ध्यान रखें ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को शामिल होना था। इसलिए बैठक से पहले सभी मंत्रियों की कोरोना जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट निगेटिव (report negative) आने पर ही मंत्रियों को कैबिनेट बैठक में शामिल होने की इजाजत थी।
अब जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (report positive) आई है वे ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल होंगे। वहीं कोरोना के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) ने अपनी समाज सुधार यात्रा टाल दी है। राज्य सरकार ने कोविड मामलों में तेजी को देखते हुए प्रतिबंध लगाए हैं।
रात्रि कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगाई गयी है जो गुरुवार से लागू होंगी। अधिसूचना के अनुसार 21 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। सरकारी आदेश के अनुसार आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे और केवल ऑनलाइन शिक्षा की अनुमति होगी। सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को उपस्थित रहने की अनुमति होगी। जिम, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और स्टेडियम भी बंद रहेंगे और सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खुलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS