Bihar Election 2020: चुनाव आयोग ने RJD उम्मीदवार सरफराज अहमद पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया, 5 बजे तक 54.06% मतदान, यहां पढ़ें पल-पल की खबर

Bihar Election 2020 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसको लेकर हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही आज 11 मंत्रियों समेत 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। बिहार चुनाव का रिजल्ट 11 नवंबर तक आएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव अपडेट फाइनल फेज वोटिंग (Bihar assembly election live update final phase voting)
पूर्णिया जिले में 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के आखिरी घंटे का दौर जारी है। मरंगा थाना के सत कोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 283 में हवाई फायरिंग की घटना की जानकारी मिल रही है।
बिहार में शाम पांच बजे तक 48.68 प्रतिशत वोटिंग हुई।
अररिया जिले में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार सरफराज़ अहमद पर चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। सरफराज़ अहमद अपनी पार्टी सिंबल का स्टीकर लगाकर मतदान करने पहुंचे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस बाबत पूरे मामले को जांच कर एफआईआर करने का आदेश दिया है।
बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के दिन उम्मीदवार की कोरोना से मौत, पटना एम्स में भर्ती थे।
अंतिम चरण में शाम 4 बजे तक हुई 45.85 फीसदी वोटिंग
राजद सांसद मनोज कुमारझा ने ट्वीट करते हु कहा प्रिय बिहार तीसरे चरण का मतदान खत्म होने में महज दो घंटे बाकी है। शांति और सौहार्द की बुनियाद पर जातिगत दायरों को तोड़ते हुए अपने परिवार के युवाओं की नौकरी, बेहतर अस्पताल/विद्यालयों के लिए और खुशहाल किसानों के लिए मतदान करें।
विधानसभा मतदान पश्चिमी चंपारण, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा मतदान खत्म।।
शाम 4 बजे तक मतदान
औराई 51.30 फीसदी
बोचहां 53.20 फीसदी
गायघाट 51.80 फीसदी
कुरहनी 47.74 फीसदी
मुज़फ़्फ़रपुर 38 फीसदी
सकरा 49.50 फीसदी
छातापुर-50.28 फीसदी
निर्मली-48.65 फीसदी
पिपरा- 52.13 फीसदी
सुपौल-51.70 फीसदी
त्रिवेणीगंज-53 फीसदी
बेगूसराय में खाली पड़ा मतदान केंद्र, लोगों ने क्या चुनाव का बहिष्कार
अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मतदान किया।
मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का कोरोना से निधन
बिहार में अंतिम चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक 44 फीसदी हुई वोटिंग
पूर्णिया की धमदाहा विधानसभा के अलीगंज स्थित बूथ संख्या 282 पर सीआईएसएफ के जवान ने एक वोटर को डंडा मार दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद लाठियां चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई। चार से पांच राउंड गोली चलाई गईं, 3 लोग हिरासत में
बिहार में चल रहे मतदान के बीच राजद उम्मीदवार सरफराज़ आलम के ऊपर पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, मतदान के लिए पहुंचे सरफराज के कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिन्ह (लालटेन) लगा था। इस पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि सूचना हमें प्राप्त हुई है, इस पर हम जरूर कार्रवाई करेंगे।
बेगूसराय समेत कई जगहों पर मतदान का बहिष्कार
किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करते दिखे सशस्त्र सीमा बल के जवान।
बेनीपट्टी में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी की मौत
धमदाहा में फायरिंग हुई
राजद प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
एक बजे तक 22.74 फीसदी हुई वोटिंग
शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव और द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने किया मतदान
मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदान कर्मी की मौत
दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है ताकि लोग ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने जा सकें।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत शनिवार को सुबह 11 बजे तक 19.74 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं।
अंतिम चरण में मतदान के दौरान मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदान कर्मी की मौत
दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मतदान करने जा सकें।
पूर्णिया में बूथ पर वोटरों का हंगामा
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मतदातओं से अपील है कि तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में बड़ी संख्या में घरों से निकल कर राज्य की समृद्धि, प्रगति व खुशहाली के लिए वोट करें. आपके एक-एक वोट से ही बिहार का भविष्य संवरेगा और प्रगति की गति और तेज होगी। हां, इस दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक एहतियात जरूर बरतें।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 19 जिलों में फैले 78 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए मतदान में सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत का मतदान दर्ज किया गया।
समाचार एजेंसी एआई को बताया कि मुजफ्फरपुर के जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद आज मतदान ड्यूटी पर मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई।
राहुल गांधी ने आखिरी मतदान के दिन मैसेज शेयर किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में भाग लेने का अनुरोध करता हूं।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा मैं इन निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों से अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए वोट डालने की अपील करता हूं। कृपया वोट करें। आपका एक वोट यहां के विकास कार्यों को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
शरद यादव की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने किया मतदान
बिहार में सुबह 9 बजे तक 7.62 प्रतिशत वोटिंग
तीसरे चरण के चुनाव में 78 सीटों पर पहले घंटे में औसतन 4 फीसदी मतदान
सुपौल- 3.8 फीसदी
अररिया- 4.1 फीसदी
किशनगंज- 4.5 फीसदी
पुर्णिया- 3.1 फीसदी
कटिहार- 3.9 फीसदी
मधेपुरा- 3.2 फीसदी
सहरसा- 3.4 फीसदी
मधुबनी- 2.8 फीसदी
कटिहार के बूथ नंबर 51 में राजद राज्यसभा सांसद अशफाक करीम बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिनके पास भी मताधिकार है वो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आएं और वोट डालें ताकि सही उम्मीदवार का चुनाव हो सके।
बिहार में अंतिम चरण का मतदान के लिए पीएम मोदी की अपील, बनाएं वोटिंग का नया रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है।
बिहार में हो रहे चुनाव के अंतिम चरण में नीतीश सरकार के करीब 1 दर्जन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। जिसमें मंत्री सुरेश शर्मा का भी नाम शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोगों से की मतदान करने की अपील।
बिहार चुनाव में मतदान के लिए पीएम मोदी, तेजस्वी यादव सहित तमाम दिग्गजों ने की जनता से वोट देने की अपील।
किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग।
सहरसा में मतदान के लिए खड़े लोग।
सहरसा में मतदान केंद्र संख्या-149 पर तकनीकी खराबी आने के मामले पर मतदान केंद्र के पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने अपनी ओर से प्रतिक्रिया दी है।
अंतिम चरण में वोटिंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से भारी मतदान करने की अपील की है।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 200 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर मिली है।
तीसरे चरण की वोटिंग में मतदान के लिए सीताराम येचुरी ने कहा आज बिहार चुनाव का आखिरी मतदान का दिन है। बिहार की जनता से अपील है आज के दिन भी महागठबंदन के उम्मीदवारों को वोट करें।
बिहार विधनसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर में 78 विधानसभा में मतदान जारी। मतदाता काफी उत्साहित हैं,बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिसका आखिरी चुनाव हो, उस नेता को वोट क्या देना।
बिहार की 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 78 पर शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान हो रहे हैं। इस चरण में एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर एक ही पार्टी ने पिछले दो चुनावों में बहुमत हासिल किया था।
बिहार की लगभग 17 फीसदी आबादी में मुसलमान शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान करने वाले क्षेत्र राज्य की मुस्लिम आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं। इस क्षेत्र का हर चौथा व्यक्ति मुस्लिम है, जो इस चरण में मुसलमानों को चुनावी राजनीति के मामले में महत्वपूर्ण बनाता है। लेकिन मुस्लिम आबादी का एक बड़ा हिस्सा कुछ जिलों में केंद्रित है।
चुनाव के 15 जिलों में से केवल एक जिला किशनगंज मुसलमानों की आबादी का बहुमत है। उनमें अन्य तीन जिलों कटिहार, अररिया और पूर्णिया में 38 से - 45 फीसदी शामिल हैं। किशनगंज जिले में केवल चार निर्वाचन क्षेत्र हैं, जबकि अन्य तीन जिलों में 20 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। यह मुस्लिम वोट को क्षेत्र के कुछ ही क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बनाता है।
नीतीश कुमार का अंतिम चुनाव
जदयू नेताओं का कहना है कि उनके दिमाग में रिटायरमेंट नहीं है, सर्वश्रेष्ठ मतदान रिकॉर्ड 2010 के बाद से हुए सभी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में, तीसरे चरण के चुनावों में हमेशा अधिक मतदाता होता है। पिछले साल, 2019 के लोकसभा चुनावों में तीसरे चरण के क्षेत्र में 62 फीसदी मतदान हुआ।जबकि दूसरे चरण के क्षेत्र में 56 फीसदी और पहले चरण के क्षेत्र में 53फीसदी मतदान हुआ।
आज कुल 1,204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 2.35 करोड़ मतदाता पात्र हैं। इन जिलों में सीमांचल (किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया), कोसी (सुपौल, सहरसा और मधेपुरा), मिथिला (दरभंगा और मधुबनी) और तिरहुत (मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी) क्षेत्रों में अंतिम दौर में चुनाव हो रहा है।
अंतिम चरण के लिए चुनाव का समीकरण
एनडीए को पूर्णिया, अररिया और कटिहार में भी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। कोसी बेल्ट में महागठबंधन केवल एनडीए के दिग्गजों जैसे मंत्रियों के साथ आगे बढ़ना चाहता है।
पहले और दूसरे चरण में हुई इतने फ़ीसदी वोटिंग
महामारी के बावजूद बिहार में पहले चरण में 54 फीसदी वोट दर्ज करने के साथ-साथ 2015 के चुनाव में समान 71 सीटों के लिए 54.75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। पिछली बार दर्ज किए गए 56.17 फीसदी की तुलना में दूसरे चरण में 55.7 फीसदी मतदान हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS