Bihar Election Result 2020: चुनाव आयोग का ऐलान, देर रात तक आएंगे नतीजे, जानें क्या दी जानकारी

Bihar Election Result 2020: चुनाव आयोग का ऐलान, देर रात तक आएंगे नतीजे, जानें क्या दी जानकारी
X
Bihar Election Result 2020 Live: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे को लेकर कहा कि बिहार में 1 करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है और अभी 3 करोड़ से अधिक वोटों की गिनती अभी बाकी है। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार 4 करोड़ 10 लाख से ज्यादा वोट डाले गये थे। इस दौरान चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया है कि वोटों की गिनती धीरे नहीं हो रही है। जैसी होनी चाहिए वैसे ही चल रही है।

बिहार में विधानसभा चुनाव वोटों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे को लेकर कहा कि बिहार में 1 करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है और अभी 3 करोड़ से अधिक वोटों की गिनती बाकी है। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार 4 करोड़ 10 लाख से ज्यादा वोट डाले गये थे। इस दौरान चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया है कि वोटों की गिनती धीरे नहीं हो रही है। जैसी होनी चाहिए वैसे ही चल रही है। उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना 19 राउंड से लेकर 51 राउंड तक हो रही है। आज देर रात तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 2015 के मुकाबले इस बार ज्यादा ईवीएम मशीनों की संख्या अधिक है और वोटों की गिनती के लिए हॉलों की संख्या भी पहले की तुलना में ज्यादा है। इसलिए ही वोटों की गिनती में समय लग रहा है। चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे देर रात तक आ सकते है। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे जारी है। शुरुआती रुझानों के साथ दो मुख्य गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर खत्म हो चुकी है।

एनडीए को बहुमत मिल गया है। वहीं आरजेडी पीछे है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तेजस्वी यादव की 5 दलों के राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच फाइट जारी है। तीन चरणों में वोटिंग 7 नवंबर को खत्म हुई। एंटी-इनकंबेंसी की भावना और नीतीश सरकार की कोविड-19 से निपटने समेत की मुद्दें चुनाव के बीच उठे। बिहार चुनाव परिणाम 2020 लाइव अपडेट- तेजस्वी यादव, राजद, नीतीश कुमार, जेडीयू, महागठबंधन, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल है।

Tags

Next Story