Bihar Election Results: जानें कैसे एग्जिट पोल के नतीजों को बदल दिया मोदी और नीतीश के जादू ने, तेजस्वी रह गए पीछे, ये हैं 3 वजह

Bihar Election Results: जानें कैसे एग्जिट पोल के नतीजों को बदल दिया मोदी और नीतीश के जादू ने, तेजस्वी रह गए पीछे, ये हैं 3 वजह
X
Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट मंगलवार देर रात जारी कर दिया गया। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है।

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट मंगलवार देर रात जारी कर दिया गया। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है। तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। ऐसे में एग्जिट पोल के सभी आंकड़ों को इन चुनावी परिणामों ने पलट कर रख दिया।

एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत और बढ़त के साथ दिखाया गया था। वहीं दूसरी तरफ नीतीश खेमे में खामोशी थी। लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद अब बिहार में एक बार फिर से एनडीए के नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों और नीतीश के लगातार बयान कहीं ना कहीं चुनाव को अंदर ही अंदर मजबूत कर रहे थे।

बिहार चुनाव में नीतीश की जीत और तेजस्वी की हार की ये है 3 वजह

1. बिहार चुनाव के नतीजों में सबसे अहम भूमिका इस बार एलजेपी की रही। जिसने जे डीयू को नुकसान पहुंचाया। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को महज एक सीट मिली है। ऐसे में जेडीयू को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोजपा की वजह से जेडीयू करीब 30 सीटों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

2. एक बार फिर से चुनाव के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम को लेकर सवाल उठे। लेकिन ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इस को लेकर चुनाव आयोग ने साफ कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

3. एग्जिट पोल के आधार पर महागठबंधन ने सरकार बनाने का दावा कर दिया था। शुरुआती रुझानों में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दी। उसके बाद महागठबंधन आगे निकला लेकिन दोपहर बाद चुनाव के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया। इस तरह से बदल गया पूरा चुनाव का समीकरण।

वही आरजेडी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं और सभी उम्मीदवारों को कार्यालय के बाहर देर रात तक मतगणना होने की जानकारी के साथ तैनात रहने के लिए कहा। वहीं इस बार के चुनाव में वाम दलों की अच्छा प्रदर्शन दिखाई दिया। तो वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों ने भी कहीं ना कहीं लोगों को प्रभावित किया।

Tags

Next Story