Bihar Assembly Election Final Results Time: जानें आज कितने बजे तक आएंगे बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम, क्लिक कर लें जानकारी

Bihar Assembly Election Final Results Time: जानें आज कितने बजे तक आएंगे बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम, क्लिक कर लें जानकारी
X
Bihar Assembly Election Final Results Time: बिहार में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए आज मंगलवार 10 नवंबर सुबह 8 बजे से मतों की गिनती जारी है।

Bihar Assembly Election Final Results Time: बिहार में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए आज मंगलवार 10 नवंबर सुबह 8 बजे से मतों की गिनती जारी है। अभी दोपहर एक बजे तक मात्र बीस फिसदी काउंटिंग ही हो पाई थी। जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा की काउंटिंग हो चुकी है और अभी 3 करोड़ 80 लाख वोटों की गिनती बाकी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 243 सीटों में से 3,755 उम्मीदवारों के भाग्य खुलासा देर शाम तक होगा।

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कई सीटों पर 51 राउंड तक की गिनती हो सकती है। इसके चलते नतीजे देर शाम तक आएंगे। हालांकि अधिकांश एग्जिट पोल ने राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के लिए स्पष्ट बढ़त दी थी। लेकिन रूझानों में नीतीश के एनडीए को बहुमत मिल गया है।

यहां देख सकते हैं अब तक के सामने आए ताजा रूझान-

चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 8 बजे से रुझान जारी हैं। बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर नवीनतम और सटीक आंकड़े चुनाव आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ईसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.eciresults.nic.in/ पर जाकर भी सभी विधानसभा सीटों के रूझान और कौन उम्मीदवार आगे और पीछे चल रहे हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, पार्टियों और विजेताओं के सभी अपडेट यहां मिल सकते हैं।

Tags

Next Story