चंपारण रैली में पीएम मोदी के निशाने पर रहे राहुल और तेजस्वी, बोले- जंगलराज के युवराज से सतर्क रहे बिहार

Bihar Election 2020 Live Updates: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी बिहार के कई इलाकों में रैलियों करने के लिए पहुंचे। दूसरे चरण में बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होना है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को चार जगहों पर रैली को संबोधित किया। जिसमें छपरा, चंपारण, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल है।
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार रैली लाइव अपडेट-
दूसरे चरण के अंतिम चुनाव प्रचार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक और जनसभा को चंपारण में संबोधित किया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चंपारण, समस्तीपुर, छपरा में रैली को संबोधित किया। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के छपरा और समस्तीपुर में रैली करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मोतिहारी में जनसभा के दौरान कहा कि जंगलराज के युवराज से सतर्क रहे बिहार की जनता।
पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान कहा कि चंपारण और मोतिहारी में मेरे आने पर लोगों ने स्वागत किया। लेकिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद आज पहली बार आपके बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि सदियों से लंबे इंतजार के बाद तट पर तपस्या के लंबे दौर के बाद जो दिन आया है। उसके लिए रामायण की रचना स्थली से जुड़े आप सभी साथियों को मैं बधाई देता हूं।
चंपारण को एक बार फिर वही संकल्प लेना है जो उसने आजादी के समय लिया था। आज फिर चंपारण के लोगों को संकल्प लेना है कि जो भी आत्मनिर्भर बिहार,आत्मनिर्भर भारत के रास्ते में रोड़ा बन रहे हैं, उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने पश्चिमी चंपारण में अपने अंतिम रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन के दो युवराज से सावधान रहे।
लगातार अपनी सभी रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया और वहीं उन्होंने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के कबूलनामे में पर दो टूक बयान भी दिया। मोतिहारी में तीसरी बार कहा कि जिस चीज को इस्तेमाल करने से आप को तकलीफ हुई है, क्या आप उस चीज को दोबारा इस्तेमाल करेंगे. चाहे उसका रंग-रूप कितना भी नया क्यों न हो? क्या आप फिर से उसको पसंद करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि जंगल वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले। लेकिन अब हमने हर घर तक एलईडी पहुंचा दी। एनडीए सरकार का हमेशा से विकास का वादा रहा है। हम बिहार के अपने गरीब भाई बहनों को ज्यादा से ज्यादा पक्के घर कैसे दे सके। इसको लेकर हमारी योजनाएं चल रही हैं।
छपरा रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान यहां पर सभा में लोगों की भारी भीड़ पहुंची। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों की भारी भीड़ कोरोना काल में दिखाती है कि 9 नवंबर को बिहार का रिजल्ट आने वाला है। इस दौरान पीएम ने महागठबंधन पर निशाना साधा और साथ ही कहा कि जंगलराज बिहार से खत्म हुआ। उम्मीद है कि एक बार फिर से नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा रैली के दौरान महागठबंधन पर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ कहा कि जिस की नजर गरीब के पैसों पर गई, उन्हें गरीबों की तकलीफ क्या दिखाई देगी। साथ ही कहा कि एनडीए का गठबंधन गरीब के जीवन से मुश्किलें कम कर रहा है।
पीएम ने आगे कहा कि मुझे गाली दीजिए, लेकिन आपका गुस्सा बिहार के लोगों पर मत उतारिए। यह लोग बिहार के लोगों की भावनाओं को कभी नहीं समझ सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि छठ का त्यौहार मनाइए, जो क्योंकि आपका एक बेटा दिल्ली में बैठा है।
पीएम ने आगे कहा कि कुछ लोगों के चेहरे से हंसी अभी गायब है। उन्होंने मोदी को भी गाली देना शुरू कर दिया है। अपने कार्यकर्ताओं को बाहर फेंकना भी शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने छपरा रैली में दावा करते हुए कहा कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
पीएम ने पुलवामा का जिक्र करते हुए कहा कि स्वार्थ की राजनीति करने वालों ने भ्रम फैलाया है। अब पाकिस्तान के एक मंत्री ने अपना कबूलनामा स्वीकार करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बारे में पाकिस्तान सब कुछ जानता है।
बिहार के छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान आत्मनिर्भर बिहार और रोज़गार का जिक्र किया।
छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान कहा कि पहले बिहार में जंगल राज था। मोदी ने बिहार के विकास को लेकर और क्या-क्या कहा।
बिहार के छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान किया विपक्ष पर वार. कहा कुछ लोगों के चेहरे से हंसी हो गई है ग़ायब।
छपरा की रैली में बोले मोदी- यूपी जैसा होगा बिहार के डबल युवराज का हाल
छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान किया बिहार के गांव की एक महिला के विडियो का जिक्र।
छपरा रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो युवराजू ने हाथ मिलाया था तब वहीं युवराज जंगल राज के युवराज के साथ हाथ मिलाने यहां पहुंचे हैं आपने देखा यूपी का हाल कैसा था। पीएम ने आगे कहा कि गरीबों को अब उनका पूरा हक मिल रहा है। मैंने बिहार का एक वीडियो देखा। ये वीडियो एक बुजुर्ग महिला का है। इस वीडियो में महिला से पूछा जाता है मोदी को क्यों वोट देंगी। मोदी ने क्या किया है। इस पर बुजुर्ग महिला ने कहा कि मोदी ने बिजली दिया, कोटा दिया, राशन दिया, पेंशन देते हैं, गैस दिया है। उनको कौन वोट नहीं देगा तो क्या तुम्हे वोट देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS