बिहार चुनाव: आज दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में जश्न, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, जानें कैसा है माहौल

बिहार चुनाव: आज दिल्ली में  बीजेपी दफ्तर में जश्न, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, जानें कैसा है माहौल
X
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है । जिसको लेकर बिहार ही नहीं दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है । जिसको लेकर बिहार ही नहीं दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। आज बुधवार दिल्ली के मुख्य भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा और इस जश्न में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बढ़त को लेकर बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री, अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।

राज्यपाल से मिल नीतीश कुमार पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में एनडीए गठबंधन बीजेपी और जेडीयू को 125 सीटें मिली है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के साथ महागठबंधन को सिर्फ 110 सीटें मिल पाई है। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। जल्द ही नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का न्योता पेश करेंगे।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सत्ता में वापसी के लिए तैयार है। क्योंकि उसने 243 सीटों वाले बिहार राज्य विधानसभा में विपक्षी महागठबंधन द्वारा 110 सीटों के मुकाबले कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की। नीतीश कुमार चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में वापसी कर रहे है। 2015 में 71 से घटकर 43 हो गई, जबकि भाजपा ने 74 सीटें हासिल कीं। राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में राजद के 75 सीट है। हम पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट से 16,034 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। राघोपुर में ग्रैंड अलायंस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव जीते और हसनपुर से उनके भाई तेज प्रताप यादव जीते। दरभंगा सीट से भाजपा के संजय सरावगी 10,000 से अधिक मतों से जीते।

वही कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह ने औरंगाबाद से जीत दर्ज की। राजद के देव कुमार चौरसिया को हराकर हाजीपुर से भाजपा के अवधेश सिंह जीते। जबकि अधिकांश एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए हार का संकेत दिया था, एनडीए ने निर्णायक जीत के साथ फिर से चुनाव लड़ा है।

Tags

Next Story