Bihar Exit Poll 2020 : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बीच कांग्रेस अलर्ट, सोनिया गांधी ने बिहार के लिए 2 पर्यवेक्षक पटना भेजे

Bihar  Exit Poll 2020  : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बीच कांग्रेस अलर्ट, सोनिया गांधी ने बिहार के लिए 2 पर्यवेक्षक पटना भेजे
X
Bihar Exit Poll 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव में सामने आए एग्जिट पोल में महागठबंधन को मिल रहे बहुमत के बीच कांग्रेस एक्टिव हो गई है।

Bihar Exit Poll 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव में सामने आए एग्जिट पोल में महागठबंधन को मिल रहे बहुमत के बीच कांग्रेस एक्टिव हो गई है। जिसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार बनने की सुगबुगाहट के बीच 2 पर्यवेक्षकों को पटना भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में आए एग्जिट पोल के सर्वे में महागठबंधन को बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे को पटना भेज दिया है। इन दोनों को ऑब्जर्वर बनाकर भेजा गया है, जो कि ताजा हालात की जानकारी लेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि दोनों नेता आज रविवार शाम को पटना पहुंच गए हैं। इसकी जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एग्जिट पोल सर्वे से पहले ही हमें विश्वास था और अब स्पष्ट हो चला है कि जनता हमें जनादेश देने के लिए तैयार थी।।

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बातचीत के दौरान आगे कहा कि हमारे 2 पर्यवेक्षक यहां आ रहे हैं और यहां की पूरी स्थिति के बारे में जानेंगे। अब पर्यवेक्षक उन राज्यों में जाते हैं, जहां चुनाव होते हैं।ऐसे में तय किया है कि हालात का पूरा जायजा लेने आ रहे हैं।

पर्यवेक्षकों के पटना आने पर उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। हमारे विधायक पूरे दूसरे कैंपों में चले जाएंगे और सभी पार्टी के साथ हैं जिन्होंने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा है।हम किसी भी तरह से कोई मौका गवाना नहीं चाहते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते शनिवार को बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण की वोटिंग हुई थी।जिसके बाद कई एजेंसियों की एग्जिट पोल सामने आए थे और इसमें इंडिया टुडे एक्सिस माया इंडिया एग्जिट पोल में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया गया है।

Tags

Next Story