बिहार: रक्सौल से नरकटियागंज जा रही डीएमयू ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग

बिहार: रक्सौल से नरकटियागंज जा रही डीएमयू ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग
X
रिपोर्ट के अनुसार, आग को ट्रेन के इंजन से आगे नहीं बढ़ने दिया गया है। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

बिहार: रक्सौल से नरकटियागंज (Raxaul to Narkatiaganj) जा रही डीएमयू ट्रेन के इंजन में भेलवा रेलवे स्टेशन (Bhelwa railway station) के पास भीषण आग लग गई। ट्रेन की इंजन में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास अभी जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार, आग को ट्रेन के इंजन से आगे नहीं बढ़ने दिया गया है। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लेकिन ट्रेन के इंजन में आग लगने की वजह क्या है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। ट्रेन के इंजन में आग लगने का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन में आग आज सुबह अचानक लगी। आग लगते ही पूरी ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से बाहर निकल आए। हालांकि, ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

बता दें कि ट्रेन के इंजन में आग लगने के कारण उस रूट पर अन्य ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। माना जा रहा है कि आग पर काबू पाते ही ट्रेन को दूसरे इंजन के साथ रवाना किया जाएगा।

Tags

Next Story