बिहार सरकार हेलीकॉप्टर की मदद से शराब तस्करी और इसके व्यापार पर लगाएगी लगाम, ऐसे पकड़े जाएंगे तस्कर

बिहार (Bihar) ने राज्य में अवैध शराब (illicit Liquor) के निर्माण और उसके व्यापार पर लगाम लगाने के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopters) सेवा में लगाए हैं। राज्य सरकार (Bihar Government) ने पहले बिहार की शराबबंदी नीति के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए बूटलेगर्स पर कार्रवाई करने के लिए ड्रोन (Drone) तैनात किए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए बिहार सरकार ने कल (मंगलवार) हेलीकॉप्टर तैनात किया। इससे पहले राज्य सरकार ने दिसंबर 2021 में राज्य में अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था।
बिहार के मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारी कल हेलीकॉप्टर में सवार हुए और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए पटना और उसके आसपास के इलाकों का दौरा किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल पटना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर का निरीक्षण किया. निषेध विभाग के अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने के लिए की जा रही कार्रवाई से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। गौरतलब है कि नीतीश कुमार सरकार ने 6 अप्रैल 2016 को शराबबंदी लागू की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS