Bihar: तेज प्रताप यादव ने BJP को बताया हत्यारों की पार्टी, बोले- नाथूराम गोडसे की उपज है RSS

Tej Pratap Yadav: बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बीच तेज प्रताप ने नाथूराम गोडसे और RSS को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उनके बयान के बाद से माना जा रहा है कि अब इस पर सियासत होना तय है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "भाजपा RSS की उपज है, RSS की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, ये हत्यारों की पार्टी है। मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं।"
गौरतलब है कि इन दिनों आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान पर जमकर सियासत हो रही है। ऐसे में तेज प्रताप के इस बयान पर एक बार फिर से बीजेपी और आरजेडी आमने सामने हो सकती है।
मनोज झा के बयान पर सियासत
खबरों की मानें तो विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में मनोज झा ने ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता सुनाते हुए ठाकुरों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने इस कविता के माध्यम से ठाकुरों से अपने अंदर के ठाकुर को कम करने की बात कही थी। मनोज झा के बयान पर जमकर सियासत हुई। बीजेपी के विधायक नीरज बबलू ने यहां तक कह दिया था कि अगर मैं वहां मौजूद होता तो पटक के कर मुंह तोड़ देता।
मनोज झा ने सुनाई थी ये कविता
"चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ठाकुर का।
भूख रोटी की, रोटी बाजरे की, बाजरा खेत का, खेत ठाकुर का।
बैल ठाकुर का, हल ठाकुर का, हल की मूठ पर हथेली अपनी, फसल ठाकुर की।
कुआं ठाकुर का, पानी ठाकुर का, खेत-खलिहान ठाकुर के, गली-मोहल्ले ठाकुर के फिर अपना क्या?
ये भी पढ़ें:- Bihar: नवादा में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 4 मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS