Land Scam For Job: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने नौकरी के बदले जमीन मामले में दाखिल की चार्जशीट

Land Scam For Job: लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब बिहार (Bihar) में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू (Lal Yadav) परिवार के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट (CBI Filed Charge) दायर कर दी है। इस मामले में राजद (RJD) प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) पहले ही सीबीआई की जांच का सामना कर चुके हैं। अब सीबीआई ने इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Avenue Court) में चार्जशीट दायर की है। हालांकि, सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट कब सुनवाई करेगा। इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। वहीं, ये मामला पहले से ही 12 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। ऐसा माना जा रहा है कि इस दिन ही इसको लेकर भी सुनवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- Bihar: पटना और दरभंगा में NIA और ATS की संयुक्त कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाला 14 साल पहले का है। इस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे। इसको लेकर सीबीआई ने मई 2022 को केस दर्ज किया था। इसके बाद सीबीआई बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी कई बार पूछताछ भी की है।
सीबीआई का इस मामले में आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए ग्रुप डी में सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती के बदले जमीनें लीं। इसके साथ ही ये सभी जमीन अपने परिजनों के नाम पर कराईं। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा यादव और हेमा यादव समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS