बिहार में जहरीली शराब का आतंक जारी, सुशील मोदी बोले- नीतीश सरकार नाकाम, कुशवाहा ने किया बचाव

बिहार में जहरीली शराब का आतंक जारी, सुशील मोदी बोले- नीतीश सरकार नाकाम, कुशवाहा ने किया बचाव
X
बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिहार में शराब बंदी को फेल बताते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला है। पढ़िये रिपोर्ट...

बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसका सबसे बड़ा असर छपरा में देखने को मिला है। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का कहना है कि यहां मृतकों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है और नीतीश सरकार पूरी तरह फेल साबित नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के उस बयान पर भी हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो पिऐगा, वो मरेगा।

जहरीली शराब पर सुशील मोदी ने क्या कहा

जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत के बाद राजनीति तेज हो गई है। मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 100 के पार हो गई है, लेकिन सरकार आंकड़े को छुपा रही है। बिहार सरकार के मुताबिक मरने वालों की संख्या सिर्फ 23 बताई जा रही है। पिछले 6 वर्षों में बिहार में 1000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। शवों को बिना पोस्टमार्टम किए जलाया जा रहा है। मुआवजे नहीं देने पर उन्होंने कहा कि खजुरबानी शराब कांड में 14 परिवार को मुआवजा दिया था, तो अभी पीड़ितों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है। सीएम नीतिश ने बयान में कहा जो पीएगा, वो मरेगा। पीने वाला महापापी, महा अयोग्य है। नीतीश कुमार ने सदन में कहा था कि ये सब शराबी हैं...भगाओ इनको...बर्बाद हो जाओगे।

छोटे अधिकारियों के कारण शराबबंदी फेल- उपेंद्र कुशवाहा

नालंदा में सरदार पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जदयू के कई मंत्री और नेता मौजूद रहे। इस दौरान जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शराब मामले में कहा कि शराबबंदी छोटे अधिकारियों के कारण फेल हुआ है। शराबबंदी का फैसला सभी दलों के निर्णय के बाद ही किया गया था, लेकिन जब यह पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है तो इसे जदयू का गलत फैसला बताया जा रहा है।

Tags

Next Story