Bihar: मुस्लिम परिवार ने 'रामायण मंदिर' निर्माण के लिए 2.5 करोड़ की जमीन की दान

भारत (India) में सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल कायम करते हुए बिहार (Bihar) के एक मुस्लिम परिवार (Muslim Family) ने एक रामायण मंदिर निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये की जमीन दान की है ये रामायण मंदिर पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया इलाके में बनाया जाएगा।
Bihar | A Muslim family donated their land worth 2.5 crores to build 'Virat Ramayan Mandir' in Patna
— ANI (@ANI) March 22, 2022
Majority of land is owned by our family. I think it is my responsibility to do something for the construction of the temple. This is a tradition of our family: Ishtiaq Ahmed Khan pic.twitter.com/Fts9U3CN8X
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रामायण मंदिर परियोजना के निदेशक ने कहा ने कहा कि इश्तियाक अहमद ख़ान ने मंदिर निर्माण के लिए 23 कट्ठे की ज़मीन दी है। आगे कहा कि इश्तियाक अहमद ख़ान के परिवार का सहयोग नहीं होता तो शायद उस स्थान पर मंदिर नहीं बन पाता। वहीं इश्तियाक अहमद ख़ान ने कहा कि मुझे लगता है कि मंदिर निर्माण के लिए कुछ करना मेरी जिम्मेदारी है। यह हमारे परिवार की परंपरा है।
मुस्लिमों के सहयोग के बिना सुनहरा प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल था
पूर्व आईपीएस अधिकारी कुणाल का कहा है कि पूर्वी चंपारण के सब डिविजन केशरिया के रजिस्ट्रार ऑफिस में ये औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर ने इश्तियाक खान के परिवार द्वारा ये जमीन दान में देना सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे की बहुत बड़ी मिसाल है। मुस्लिमों के सहयोग के बिना ये सुनहरा प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS