ईद पर नालंदा के बिहार शरीफ में जोरदार धमाका, 2 घायल, FSL की टीम बुलाई

ईद पर नालंदा के बिहार शरीफ में जोरदार धमाका, 2 घायल, FSL की टीम बुलाई
X
ईद के मौके पर बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले में स्थित पहाड़पुरा मोहल्ले (Paharpura Mohalla) में एक झोपड़ी में अचानक जोरदार धमाका (Blast) हो गया है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस धमाके में दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ईद के मौके पर बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले से धमाके (Blast) की खबर सामने आई है। आज यानी शनिवार को नालंदा के बिहार शरीफ (Bihar Sharif) स्थित पहाड़पुरा मोहल्ले (Paharpura Mohalla) में एक झोपड़ी में अचानक जोरदार धमाका हो गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। धमाके के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर की ओर भागे। पूरे इलाके में सनसनी फैल चुकी है। यह धमाका कैसे हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं। घटनास्थल पर खून के निशान पाए गए हैं। आनन-फानन में धमाके की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाते ही डीएम, एसपी और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा सफेद रंग का धुआं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका काफी जोरदार था। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो उसने बताया धमाके की आवाज दूर तक गूंजी है। एसपी अशोक मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग का धुआं निकलता दिख रहा है। इसकी जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। एसपी ने कहा कि घटनास्थल को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि झोपड़ी में ब्लास्ट हुआ है। इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

दोनों जख्मी को ट्रेस किया जा रहा है

एसपी ने कहा कि इस घटना में दो लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है, फिलहाल उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। उसे अबी तक हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया गया है। वहीं, घटना को लेकर नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि धमाके से कुछ ज्यादा डैमेज नहीं दिख रहा है। हमें ब्लास्ट जैसा कुछ नहीं लग रहा है।

Tags

Next Story