Bihar Crime: बदमाशों ने RCP सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली, JDU पर लगाया आरोप, बोले- हमारी कामयाबी से जलते हैं नीतीश

Bihar Crime: बदमाशों ने RCP सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली, JDU पर लगाया आरोप, बोले- हमारी कामयाबी से जलते हैं नीतीश
X
Bihar Crime: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में बदमाशों ने आरसीपी सिंह (RCP Singh) के रिश्तेदार को गोली मार दी है। इससे सियासत गरमा गई है। आरसीपी सिंह ने इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

Bihar Crime: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नालंदा (Nalanda) के सिलाव (Silao) में बदमाशों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) के रिश्तेदार को गोली मार दी है। इस घटना में कुमार प्रगति उर्फ पिंटू कुमार (Pintu Kumar) नाम का शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया है। उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच (Patna PMCH) रेफर कर दिया गया है। इस घटना को लेकर आरसीपी सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि जदयू के लोगों ने हमारे रिश्तेदार को गोली मार दी है। नीतीश कुमार राजनीति में हमारे बढ़ते कदम से परेशान हो गए है।

नीतीश में राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि वह मुझसे मिलने आता रहता है। आज भी वह मुझसे मिलने आया था, लेकिन मिलने के बाद उसे मारने की कोशिश की गई। उसे गोली मारी गई और धमकाते हुए कहा गया कि उसे मेरा साथ छोड़ देना चाहिए, नहीं तो उन्हें जान से मार दी जाएगी। पीड़ित ने घायल अवस्था में इसकी जिम्मेदारी बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ठहराया है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार में राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए जदयू मेरे रिश्तेदारों पर हमला कर रही है।

बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी

आरसीपी सिंह के अलावा बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी जदयू और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है। चाचा-भतीजे की सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह के रिश्तेदार पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। बिहार की जनता खौफ के साये में जीने के लिए मजबूर हो रही है। नीतीश बाबू के राज में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बर्बाद हो चुका है।

ये भी पढ़ें...Bihar Politics: अठावले ने नीतीश को दिया NDA में आने का ऑफर, मोदी बोले- नाक रकड़ लें...

Tags

Next Story