Bihar New Guidelines: नीतीश सरकार ने दी नई गाइडलाइंस में छूट, 9वीं से ऊपर सभी स्कूल और कॉलेज खोलने का आदेश

Bihar New Guidelines: नीतीश सरकार ने दी नई गाइडलाइंस में छूट, 9वीं से ऊपर सभी स्कूल और कॉलेज खोलने का आदेश
X
  • बिहार में खुल गए स्कूल
  • आठवीं क्लास के 50 फीसदी बच्चें रहेंगे उपस्थित
  • 9वीं से ऊपर तक क्लास में सौ फीसदी उपस्थिति
  • धर्मस्थल, पार्क और सार्वजनिक स्थल भी खुलेगें

बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) के नए कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद रविवार को नई गाइडलाइंस (Bihar New Guidelines) को जारी कर दिया गया है। बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने ऐलान करते हुए कहा कि सोमवार से बिहार में 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 50 फीसदी और 9वीं कक्षा से ऊपर के स्कूल 100 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी

कोरोना स्थिति की समीक्षा और संक्रमण पर मीटिंग हुई। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक की गई। बैठक में कोरोना गाइडलाइन में कई छूट दी गई है। स्कूलों के अलावा सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान को 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। वहीं सभी सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुलेंगे। लेकिन कोरोना टीके की दोनों डोज वालों को ही एंट्री मिलेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थान सामान्य रूप से खुलेंगे। वहीं पार्क एवं उद्यान सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगी। लेकिन इनके लिए भी कोरोना की दोनों डोज अनिवार्य होंगी।

इसके अलावा नीतीश सरकार ने सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन सावधानी के साथ आयोजित की जा सकेंगी। वहीं शादी विवाह समारोह, कर्मकांड/अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति की इजाजत है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि कोविड से बचाव के लिये सावधानी अवश्य बरतें। साथ ही मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाए।

Tags

Next Story