CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- मर जाना कबूल, लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं

Bihar News: बिहार (Bihar) में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मरते दम तक बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है। उनके इस बयान के बाद से सियासत और तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी साथ जाना नहीं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को बीजेपी ने झूठे मामले में फंसा दिया। हम लोग अटल जी को मानने हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा के लिए छोड़ दिया था, लेकिन जबरदस्ती पीछे पड़ कर साथ किया गया।
नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय की भारतीय जनता पार्टी अटल जी के समय वाली पार्टी नहीं रही। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2020 में हम मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे, लेकिन इन्होंने जो किया वह सबने देखा है। एक बार चुनाव होने दीजिए, सबको पता चल जाएगा कि बीजेपी को कितनी सीटें आती हैं। उन्होंने कहा कि वह भूल गए हैं, 2005 और 2010 में क्या परिणाम रहा था।
#WATCH बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे इसलिए तो उनकी हत्या हुई। ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/7dq57QzXxp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, नेता छोटू सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने गांधी घाट पर दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हम स्कूल से लेकर अन्य जगहों पर बापू से सीख रहें हैं। हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किए हैं। उन्होंने कहा कि मरते दम तक बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, मुझे मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS