Bihar News: बिहार के बोधगया में पांच विदेशी कोरोना संक्रमित

Bihar News: बिहार के बोधगया में पांच विदेशी कोरोना संक्रमित
X
बिहार के बोधगया में तीर्थयात्रा पर आए पांच विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से चार विदेशी थाईलैंड और एक म्यांमार से है।

Bihar News: बिहार के बोधगया (Bodhgaya) में तीर्थयात्रा पर आए पांच विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित (Foreigners Corona Infected) पाए गए हैं। इनमें से चार विदेशी थाईलैंड के नागरिक हैं और एक म्यांमार से है। जानकारी के अनुसार इन पांच विदेशियों में चार महिलाएं शामिल हैं।

इस संबंध में गया जिले के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि विदेशियों का यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस सप्ताह के अंत में परीक्षण किया गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान 33 विदेशियों का परीक्षण किया गया जिनमें से पांच विदेशियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

उन्होंने बताया कि इनमें से चार महिलाएं हैं। चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि संक्रमित 35 से 75 वर्ष की आयु के बीच हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल इन सभी की हालत स्थिर है और वे जिस होटल में ठहरे हैं वहां उन्हें अलग रखा गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डे और गया रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग तेज कर दी गई है।

Tags

Next Story