Bihar: विधानसभा में शराब से मौत के सवाल पर CM नीतीश ने खोया आपा, बोले- ए, चुप हो जाओ...

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इसको लेकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के छपरा में हुई जहरीली शराब से लोगों की मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ठहराया है। बीजेपी विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की है और जमकर हंगामा किया।
सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे। विपक्ष में विधायक विजय कुमार ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों का जिम्मेदार बताते हुए नीतीश सरकार पर सवाल उठाया, तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि क्या हो गया तुम्हें... ए, चुप हो जाओ। जिसके बाद बीजेपी विधायकों सीएम नीतीश कुमार के इस व्यवहार नाराज हो गए और उनसे माफी मांगने की मांग की। जिसके बाद पक्ष और विपक्ष में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
सदन की कार्यवाही में आज क्या-क्या हुआ
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार के दिन शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई है। सबसे पहले विपक्ष ने कैंडिडेट्स पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। इसके अलावा विधायक सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए लगाया कि कहा जहरीली शराब से हो रही मौत के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ FIR होनी चाहिए। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा हम शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सदन में बहस चाहते हैं। सीएम ने हमें उत्तेजित किया। उन्हें इस व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। वहीं, धान की खरीद की तिथि 31 मार्च तक बढ़ाए जाने को लेकर भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा भी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS