देश की संसद में उठा बिहार में हुई जहरीली शराब से मौतों का मुद्दा, सिर्फ 40 मिनट में 3 बार राज्यसभा हुई स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन है। चीन से टकराव के मुद्दे पर एक बार फिर दोनों सदनों में हंगामा दिखा। वहीं बीते दिन बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत का मुद्दा पहले विधानसभा में गुंजा फिर आज देश की संसद में उठा। छपरा में जहरीली शराब से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छपरा में जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है। राज्यसभा 40 मिनट के भीतर तीन बार स्थगित हुई। गुरुवार को राज्यसभा में बिहार शराब त्रासदी सहित मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसके कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने मामलों को उठाते हुए 40 मिनट के अंदर तीन बार स्थगित कर दिया।
बीजेपी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में नीतीश सरकार को घेरा। बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सामूहिक हत्याएं करवा रहे हैं। कह रहे हैं पीने वाला मरेगा, बेचने वाला मरेगा। नीतीश खुद शराब कारोबारियों को चुनाव में टिकट दे रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। सारण जिले में बीते बुधवार को घटना जैसे ही सामने आई, तो बिहार विधानसभा में राजनीतिक गतिरोध पैदा हो गया। सीएम नीतीश कुमार तो बीजेपी विधायकों पर गुस्सा तक हो गए। वहीं राज्य के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सारण के कई इलाकों से मौतों की सूचना मिली। जिला प्रशासन ने कहा कि जांच के लिए अधिकारियों की टीमों का गठन किया है। जो प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे और अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही मृतकों के परिवारों से मिलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS