Bihar Political Crisis: बीजेपी को छोड़ कल बिहार में महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण!, चाचा नीतीश के सामने तेजस्वी की एक मांग

बिहार (Bihar) में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गठबंधन बदलने जा रहे हैं। सूत्रों से खबर है कि बुधवार को महागठबंधन (Mahagathbandhan) का शपथ ग्रहण होने जा रहा है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और विपक्षी दल आरजेडी और अन्य दल एक साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं और नीतीश एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार शाम 4 बजे बिहार गवर्नर फागू चौहान से मुलाकात सकत सकते हैं। नीतीश के साथ तेजस्वी यादव भी राज्यपाल फागू चौहान से मिलेंगे। राज्य की राजधानी पटना में जारी राजनीतिक संकट के बीच जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी की अलग अलग बैठकें हो रही है। खबर है कि बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री पद छोड़ सकते हैं।
नीतीश कुमार की एनडीए गठबंधन को छोड़ने और पूर्व महागठबंधन आरजेडी के साथ सरकार बनाने की संभावना है। आरजेडी ने संकेत दे दिए हैं कि वह खुलकर नीतीश कुमार की पार्टी के साथ गठबंधन करते हैं।
हालांकि, अंतिम फैसला पार्टी की बैठक के बाद ही किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश से गृह मंत्रालय की मांग की है और साथ ही डिप्टी सीएम पोस्ट के लिए भी कहा है। वहीं बिहार विधानसभा में उनकी पार्टी को स्पीकर की पोस्ट मिले।
अगर बहुमत के आंकड़ों की बात करें तो जेडीयू-45, आरजेडी-79, कांग्रेस-19, हम-04, लेफ्ट और अन्य को मिलाकर 17 सीटें हैं। ऐसे में आंकड़ा 164 के पार है जो बहुमत के 122 के आकंड़े से ऊपर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS