ये कंपनी देगी एक साल तक बिहार स्कूल की लड़कियों को Free सैनेटरी पैड, महिला IAS से जुड़ा है विवाद

ये कंपनी देगी एक साल तक बिहार स्कूल की लड़कियों को Free सैनेटरी पैड, महिला IAS से जुड़ा है विवाद
X
बिहार में एक आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा से छात्रों को 20-30 रुपये में सैनेटरी पैड सरकार द्वारा देने के सवाल पर विवाद में घिरने के बाद अब दिल्ली की एक कंपनी ने फ्री सैनिटरी पैड देने का ऐलान किया है।

दिल्ली की एक कंपनी (Delhi-based firm) ने एक साल तक बिहार (Bihar) के एक स्कूल गर्ल (School Girl) को फ्री सैनेटरी पैड (free sanitary pads) देने का ऐलान किया है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही सस्ते सैनेटरी पैड सरकार द्वारा छात्राओँ को उपलब्ध कराने के लिए मांग की थी, वहीं आईएएन हरजोत कौर (IAS officer Harjot Kaur Bhamra) के इस बयान को लेकर महिला आयोग ने उनसे जवाब भी माना है।

दिल्ली की पैन हेल्थ केयर कंपनी के सीईओ चिराग पान ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता को एक वर्जित विषय माना गया है। जिस पर पीढ़ियों से शांत स्वर में बातचीत की जाती है। हमें इसी बदलना होगा।हमें और लड़कियों की जरूरत है कि वे आगे आएं और साहसपूर्वक पीरियड ब्लीडिंग के बारे में खुलकर बातचीत करें।

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार की आईएएस हरजोत कौर से सवाल करते हुए एक छात्रा रिया कुमारी ने कहा कि मेरा सवाल गलत नहीं था। मैं सैनेटरी पैड का खर्च उठा सकती हूं। लेकिन कई गरीब लड़कियां हैं जो इसका खर्च नहीं उठा सकती हैं। ऐसा लगता है कि मैडम ने इसे दूसरे तरीके से लिया। वह हमें सरकार पर आश्रित न होकर आत्म निर्भर बनाने की कोशिश करें।

वहीं दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार कन्या उत्थान कार्यक्रम के तहत हर लड़की को 300 रुपये दे रही है। बहादुर लड़की ने 20 से 30 रुपये के हिसाब से सैनेटरी पैड की मांग की। जबकि सरकार 25 रुपये प्रति माह दे रही है। हो सकता है कि लड़की और अधिकारी को इसकी जानकारी न हो।

Tags

Next Story