बंगाल हादसा: मैनागुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं, हादसे में 5 यात्रियों की मौत और 40 लोग घायल

पश्चिम बंगाल (Bengal) में जलपाइगुड़ी के मैनागुड़ी में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। घटना के बाद राहत बचाव कार्य जारी है। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 4-5 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा मोयनागुरी पार करने के बाद हुआ है। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी।
मिली ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में 5 यात्रियों की मौत और 40 घायलों के घायल होने की खबर है, जिनका रेस्क्यू किया गया है। बता दें कि जब बंगाल की सीएम को जब इस हादसे की खबर मिली, तो उस वक्त कोरोना के हालात को लेकर पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में शामिल थीं। इसके बाद सीएम ने तुरंत राहत बचाव के आदेश दिए। वहीं दिल्ली से रेलवे के कुछ अधिकारियों की टीम भी रवाना हो गई है। फिहलहाल, हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। (03564 255190)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस का मैनागगुड़ी में हादसा हो गया। हादसे के दौरान ट्रेन की बोगी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका है। वहीं मौत की भी आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जिसके बाद राहत बचाव कार्य जारी है। हादसे के तुरंत बाद कई यात्री तत्काल ट्रेन से बाहर निकल आए।
समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी देते हुए कहा कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या 15633 शाम 5 बजे शाम हादसे हुआ। हादसे के बाद 12 बोगियां पटरी से उतर गए। भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के बाद मेडिकल वैन को भेज दिया गया है। राहत के लिए अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
हादसे के बाद का वीडियो
हादसे की कुछ तस्वीरें




© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS