Biparjoy Cyclone Live: उफनती लहरें-मूसलाधार बारिश, आ रहा है बिपरजॉय तूफान, यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स

Biparjoy Cyclone Live: बिपरजॉय चक्रवात (Biparjoy Cyclone) का असर दिखने लगा है। गुजरात (Gujarat) में बिपरजॉय भारी तबाही का मंजर दिखा सकता है। इसको लेकर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी मुस्तैद हो चुकी है। वहीं, भारतीय सेना (Indian Army) को भी ऑपरेशन के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसको लेकर सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट है, ताकि इससे निपटा जा सके। बीते दिन पीएम मोदी (PM Modi) ने चक्रवाती तूफान को लेकर बैठक भी बुलाई थी। बता दें कि अरब सागर में उठ रहे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की दिशा थोड़ी बदल गई है। ऐसे में गुजरात के लिए खतरा और अधिक बढ़ गया है।
यहां पढ़ें Live अपडेट्स...
समुद्र तटों पर होगी 120 लाइफगार्ड नियुक्त
Cyclone Biparjoy के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए मुंबई के समुद्र के तटों पर भारी संख्या में लाइफगार्ड नियुक्त करने का फैसला लिया है। यहां समुद्र तटों पर डूबने की घटनाओं को रोकने 120 लाइफगार्ड को नियुक्त किया जाएगा। बीएमसी ने यह फैसला लिया है।
गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दी तैयारी की जानकारी
चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy Cyclone) को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने तैयारियों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि NDRF, SDRF, आर्मी की टीमें तैनात की गई है। इसके साथ ही तटीय क्षेत्रों पर रह रहे लोगों को शरण स्थलों में शिफ्ट किया है और उनके खाने-पीने, दवा आदि की व्यवस्था की गई है।
गुजरात में स्कूल बंद
बिपरजॉय के प्रभाव को देखते हुए गुजरात के पांच सबसे अधिक प्रभावित जिलों कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ, द्वारका में दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार सुबह 10 बजे इमरजेंसी सर्विस कंट्रोल रूम का दौरा करेंगे। गुजरात सरकार की आज होने वाली कैबिनेट बैठक को रद्द कर दिया गया है और सभी मंत्रियों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रहने के लिए कहा गया है।
IMD के महानिदेशक महापात्र ने दी चेतावनी
आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात 'बिपरजॉय' देवभूमि द्वारका के 290 किमी WSW और जखाऊ पोर्ट, गुजरात के 280 किमी WSW में स्थित है। चक्रवात के लैंडफॉल के समय 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। यह खासतौर पर कच्छ, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, राजकोट और गिर-सोमनाथ में असर दिखाएगा। आज 65-75 से लेकर 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
NDRF के DIG मोहसेन शहीदी का बयान
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शहीदी ने कहा कि गुजरात में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें तैनात है। लोगों को निकालने की प्रक्रिया दो दिन से चल रही है। हमारा मुख्य मकसद यह सुनिश्चित करना है कि चक्रवात के आने तक लोग सीमित क्षेत्रों और अपने घरों में रहें। जागरूकता कार्यक्रम और घोषणाएं की जा रही है।
गुजरात की ओर मुड़ चुका है चक्रवात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले बिपरजॉय चक्रवात पाकिस्तान (Pakistan) के समुद्री तट की ओर बढ़ रहा था लेकिन अब यह थोड़ा पूरब की ओर मुड़ गया है। अब चक्रवात उत्तरी गुजरात तट की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान गुजरात के तट से 15 जून को टकराएगा। ऐसे में सरकार के लिए यह बड़ी चुनौती है। सरकार ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर निकाला गया है। किसी को भी समुद्री तट पर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
#WATCH | High tidal waves hit Gujarat as cyclone 'Biporjoy' intensifies
— ANI (@ANI) June 14, 2023
(Visuals from Dwarka) pic.twitter.com/J6KfqJZmJd
गुजरात में विस्तृत निकासी योजना
बता दें कि एक तो चक्रवात का दिशा बदल गया है और दूसरी ओर तूफान की गति भी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि जब चक्रवात गुजरात तट से टकराएगा, उस वक्त हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। ऐसे में गुजरात में NDRF की टीमों को बड़ी मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिया गया है। गुजरात में एक विस्तृत निकासी योजना (Detailed Evacuation Plan) बनाई गई है।
15 जून को होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के डीजी डॉ. एम मोहापात्रा (DG Dr. M Mohapatra) ने बताया कि आशंका है कि बिपरजॉय चक्रवात से काफी अधिक नुकसान हो सकता है। गुजरात में कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका जैसे जिलों में 15 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक की बारिश हो सकती है। बता दें कि आमतौर पर इन इलाकों में अधिक बारिश देखने को नहीं मिलती है, लेकिन 15 जून को होने वाली बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ आने की भी आशंका है।
ये भी पढ़ें...Biporjoy Cyclone को अपने फोन से करें ट्रैक, इन ऐप से जानें चक्रवाती तूफान की लाइव लोकेशन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS