Birbhum violence case: सीबीआई की फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी बोगतुई गांव पहुंची, जांच शुरू

Birbhum violence case: सीबीआई की फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी बोगतुई गांव पहुंची, जांच शुरू
X
बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए डीआईजी अखिलेश सिंह (DIG Akhilesh Singh) के नेतृत्व में सीबीआई (CBI) टीम सीएफएसएल (CFSL) टीम के साथ रामपुरहाट इलाके के बोगतुई गांव (Bogtui village) पहुंचकर जांच में जुटी है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीरभूम हिंसा मामले (Birbhum violence case) की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो ( Central Bureau of Investigation- सीबीआई) की फोरेंसिक टीम रामपुरहाट इलाके के गांव पहुंच गई है। बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए डीआईजी अखिलेश सिंह (DIG Akhilesh Singh) के नेतृत्व में सीबीआई (CBI) टीम सीएफएसएल (CFSL) टीम के साथ रामपुरहाट इलाके के बोगतुई गांव (Bogtui village) पहुंचकर जांच में जुटी है। वहीं मामले की निगरानी संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम के सदस्यों ने इस मामले की जांच के लिए गठित सीट के अफसरों से कागजात ले लिए हैं। इसके साथ ही रामपुरहाट इलाके के बोगतुई गांव की सुरक्षा को और अधिक सख्त कर दिया गया है। गांव में आईजी भरत लाल मीणा पहुंचे हैं और सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंच चुके हैं।

बता दें कि बीते शुक्रवार को आदालत के निर्देश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो के केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) संभाग के अधिकारियों का एक दल पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव के क्षतिग्रस्त मकानों से नमूने एकत्रित करने पहुंचा था।

केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की 8 सदस्य टीम के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी देखे गए थे। केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अफसरों ने हालांकि इस संबंध में विस्तृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी। एक अफसर ने बताया कि हम यहां सबूत जुटाने के लिए आए हैं। और इस बारे में हम इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं।

Tags

Next Story