Birbhum Violence Case: सीबीआई ने एफआईआर में 21 संदिग्धों को नामजद किया, देखिए लिस्ट

Birbhum Violence Case: सीबीआई ने एफआईआर में 21 संदिग्धों को नामजद किया, देखिए लिस्ट
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने अपने एफआईआर में कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्थानीय पंचायत के टीएमसी उप-प्रधान भादू शेख की हत्या का बदला लेने के लिए "प्रतिशोध" में हिंसा की गई थी।

Birbhum Violence Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बीरभूम आगजनी मामले में अपनी एफआईआर में 21 संदिग्धों को नामजद किया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के बोगतुई गांव में 21 मार्च को कुछ लोगों के द्वारा दस घरों में आग लगा दी गई थी। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने अपने एफआईआर में कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्थानीय पंचायत के टीएमसी उप-प्रधान भादू शेख की हत्या का बदला लेने के लिए "प्रतिशोध" में हिंसा की गई थी। एक दिन पहले अज्ञात हमलावरों ने उन पर कथित तौर पर देसी बम से हमला किया था। इसके अलावा एफआईआर में कहा है कि लगभग 70 से 80 लोगों की एक अनियंत्रित भीड़ ने पीड़ितों के घरों में तोड़फोड़ की और अंदर के लोगों को मारने की नीयत से घरों को आग लगा दी।

सीबीआई कर रही मामले की जांच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो की फोरेंसिक टीम रामपुरहाट इलाके के गांव पहुंची हुई है। हिंसा मामले की जांच के लिए डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई टीम सीएफएसएल टीम के साथ रामपुरहाट इलाके के बोगतुई गांव पहुंचकर जांच में जुटी है। वहीं मामले की निगरानी संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

इन संदिग्धों को किया गया है नामजद




कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया

बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया। इसके बाद से सीबीआई की टीम ने रामपुरहाट थाने का दौरा कर मामले से जुड़ी विभिन्न फाइलें व दस्तावेज लेकर हिंसा स्थल का दौरा कर चुकी है। सीबीआई की केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की एक टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं और आग में जले घरों का जायजा लिया।

Tags

Next Story