Birbhum Voilence: राज्यसभा में गूंजा बीरभूम कांड, सांसद रूपा गांगुली के छलके आंसू, बोलीं- राष्ट्रपति शासन लगे

Birbhum Voilence: राज्यसभा में गूंजा बीरभूम कांड,  सांसद रूपा गांगुली के छलके आंसू, बोलीं- राष्ट्रपति शासन लगे
X
बीजेपी से राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली (BJP MP Roopa Ganguly) ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) में हुई हिंसा का मुद्दा संसद (Parliament) में गूंजा। बीजेपी से राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली (BJP MP Roopa Ganguly) ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं। इस मुद्दे पर बोलते हुए वह संसद में रोने लगीं। बंगाल अब जीने के लायक नहीं रहा है। इस मामले पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी ममता सरकार को आदेश जारी कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा में शुक्रवार को बीरभूम हिंसा मामले पर जोरदार हंगामा हुआ। यहां राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने बीरभूम का मुद्दा उठाया और बात करते हुए फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने रोते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। सामूहिक हत्याएं हो रही हैं। लोग भाग रहे हैं। अब ये राज्य किसी के रहने के लायक नहीं रहा है।


सदन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई है। ज्यादा मत मरो। बात यह है कि उन्हें जलाकर मार दिया जाता है। अवैध बंदूकें रखी हुई हैं। पुलिस पर भरोसा नहीं है। सीबीआई की मांग तभी होती है, जब अनीस खान की मौत हो जाती है। 7 दिनों में 26 राजनीतिक हत्याएं हो चुकी हैं। इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने इसका कड़ा विरोध जताया। उपसभापति ने विरोध कर रहे सदस्यों से शांत बनाए रखने की अपील की।

इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बीरभूम हिंसा मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया। कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए बुधवार को सीएफएसएल को नमूने लेने के लिए घटनास्थल का दौरा करने को कहा और सीसीटीवी लगाने के लिए भी कहा। साथ ही राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट भी मांगी।

Tags

Next Story