भाजपा सांसद तापिर गाओ ने पीएम मोदी को बताया ईश्वर का 'अवतार', तारीफ में पढ़ दिये ये कसीदे

अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तापिर गाओ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का 'अवतार' बताया जो देश को सही दिशा में ले जा रहा है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि पश्चिम बंगाल और असम में चाय बागान श्रमिकों के लिए मोदी का काम 'भगवान, अल्लाह' के 'अवतार' की तरह है।
जम्मू-कश्मीर के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों पर एक बहस में बीजेपी के विचारक जमैया सेरिंग नामग्याल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री को 'युगपुरुष' कहा। जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने का विरोध किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान भाजपा सांसद तापिर गाओ ने कहा कि मोदी सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान कई कदम उठाए। उन्होंने कहा कि भारत आज 100 देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति करता है।
पीएम कोई इंसान नहीं है, वह किसी का अवतार हैं जो प्रधानमंत्री के रूप में देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं। हम भारतीयों को इस पर गर्व होना चाहिए। इसके अलाव भाजपा सांसद ने अरुणाचल पूर्व (Arunachal East ) सांसद तापिर गाओ ने पूर्वोत्तर और उसके गृह राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की एक श्रृंखला को सूचीबद्ध किया।
केंद्रीय बजट 2021-22 में असम और पश्चिम बंगाल में चाय बागान श्रमिकों के कल्याण के लिए 1,000 करोड़ रुपये के आवंटन का उल्लेख करते हुए गाओ ने कहा कि इसके माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपके जीवन में आशाएं जगाई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS