बीजेपी ने मांगी महाराष्ट्र सरकार से रामलीला की अनुमति, कहा - रामभक्त उद्धव ठाकरे को मंजूरी देनी चाहिए

महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार पर एक और वार किया है। बीजेपी के विधायक अतुल भातखलकर और राम कदम ने उद्धव सरकार से महाराष्ट्र में रामलीला की अनुमति मांगी है। साथ ही ये भी कहा है कि उद्धव ठाकरे खुद को राम भक्त बताते हैं। उन्हें इस मामले में अनुमति देनी चाहिए।
महाराष्ट्र में मिली बार खोलने की मंजूरी
बीजेपी विधायक ने कहा कि उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र में बार, रेस्तरां खोलने की मंजूरी दी है। इतना ही नहीं, हाल ही में उन्होंने मेट्रो भी खोल दिया। लेकिन मंदिर खोलने से अब भी डरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के गाइडलाइन के साथ महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को रामलीला की मंजूरी देनी चाहिए।
राज्यपाल के मंदिर खोलने की मांग पर भड़क गए थे
राज्यपाल ने चिट्ठी लिखकर कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने बार और रेस्तरां खोल दिया। लेकिन मंदिर के बारे में बात तक नहीं करना चाहती है। उन्होंने लिखा था कि आप तो हिंदुत्व का मानने वाले इंसान थे। भगवान राम के लिए भी आपने अपनी भक्ति दिखाई थी। लेकिन मुझे काफी आश्चर्य हो रहा है कि आप मंदिर अभी भी खोलना नहीं चाह रहे हैं। क्या आपको कोई दिव्य प्रेम प्राप्त हो गया है या आप धर्मनिरपेक्ष हो गए हैं। आप तो धर्मनिरपेक्ष शब्द से नफरत करते रहे हैं।
इसके अलावा इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि जिस तरह से अचानक से लॉकडाउन लागू करना सही नहीं था, उसी तरह अचानक हटाना भी सही नहीं है। मैं हिंदुत्व को मानता हूं, लेकिन इसके लिए मुझे आपसे किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS