कांग्रेस के RSS की ड्रेस में आग लगाने पर हमलावर हुई भाजपा, संबित पात्रा ने किए ये सवाल

कांग्रेस के RSS की ड्रेस में आग लगाने पर हमलावर हुई भाजपा, संबित पात्रा ने किए ये सवाल
X
कांग्रेस ने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने कांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस (RSS dress) में लगी आग की एक तस्वीर साझा की।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से 7 सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (bharat Jodo Yatra) का आज छठा दिन है। कल केरल पहुंची यात्रा का आज दूसरा दिन है, इसीके मद्देनजर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों जुड़ने और पार्टी को मजबूत करने का हर तबके की कोशिश कर रहे हैं। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।

कांग्रेस ने कांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस (RSS dress) में लगी आग की एक तस्वीर साझा की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भड़क उठी है। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया (Social Media) से इस तस्वीर को हटाने की मांग की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा, "यह तस्वीर भाजपा और आरएसएस (BJP-RSS) का प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस द्वारा ट्वीट की गई थी और इसमें आग जलती हुई दिखाई गई है।

कांग्रेस ने लोगों को भड़काने के लिए यह ट्वीट किया है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा एक अग्निशामक यात्रा है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने ऐसी तस्वीर ट्वीट की हो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, इस तस्वीर को ट्वीट करके क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग एक-दूसरे को जलाएं? यह 'भारत जोड़ो आंदोलन' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' है और 'आग लजाओ आंदोलन हैं। कांग्रेस को इस तस्वीर को तुरंत हटा देना चाहिए।

दरअसल, कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जारी एक पोस्ट में बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, 'देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए और बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) से हुए नुकसान की भरपाई कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। गौरतलब है कि 'भारत जोड़ो' यात्रा की शुरुआत से ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी होती दिख रही है।

Tags

Next Story