भाजपा नेता बंशीधर भगत ने लांघी मर्यादा की सीमा, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आधी रात में डॉ. इंदिरा हृदयेश से मांगी माफी

भाजपा नेता बंशीधर भगत ने लांघी मर्यादा की सीमा, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आधी रात में डॉ. इंदिरा हृदयेश से मांगी माफी
X
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहिन जी, आज मैं अति दुखी हूं। महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आधी रात के बाद 12:38 बजे ट्वीट कर प्रदेश की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश क्षमा मांगी है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता बंशीधर भगत ने प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसे लेकर सूबे की सियासत में बड़ा बवाल मच गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहिन जी, आज मैं अति दुखी हूं। महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा व पुनः क्षमा याचना करूंगा।'





बीजेपी नेता बंशीधर भगत ने की थी ये टिप्पणी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नैनीताल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता बंशीधर भगत ने कहा था कि हमारी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कह रही हैं कि बीजेपी के बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं। अरे बुढ़िया, तुझसे क्यों संपर्क करेंगे, तुझसे संपर्क करेंगे? क्या डूबते जहाज से संपर्क करेंगे? यह अमर्यादित टिप्पणी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओंको खूब भा गई और वह जोर-जोर से इस पर ठहाके लगाने लगे। बंशीधर भगत के बयान पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर माफी मांगी।

बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस तरह के बयान को नारी शक्ति का अपमान बताया था। इंदिरा हृदयेश पर की गई टिप्पणी से कांग्रेसियों का पारा सातवें आसमान पर है। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के मुताबिक, आज नैनीताल के सभी ब्लॉक और महानगर कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पुतले फूंकने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजेंगे।

Tags

Next Story