विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा का मंथन शुरू, बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई मंत्री मौजूद

विधानसभा चुनावों  को लेकर भाजपा का मंथन शुरू, बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई मंत्री मौजूद
X
जेपी नड्डा की बैठक अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई है। माना जा रहा है कि सुबह 11 बजे से शुरू हुई ये मीटिंग शाम तक चल सकती है।

भारत में साल 2022 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2022 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बड़ी बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के सभी महासचिव भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू भी मौजूद हैं। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा की बैठक अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई है। माना जा रहा है कि सुबह 11 बजे से शुरू हुई ये मीटिंग शाम तक चल सकती है।

2022 में इन 5 राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2022 में फरवरी-मार्च में 5 राज्यों क्रमशः उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनाव होंगे। इनमें से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वहीं मणिपुर में बीजेपी सरकार में शामिल है। पंजाब अकेला ऐसा है जहां कांग्रेस की सरकार है।2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया है। ताकि विधानसभा चुनावों को जीता जा सके।

बैठक से पहले जेपी नड्डा ने किया ये ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात के संदर्भ में लगातार मुझे कई पत्र प्राप्त होते हैं। मन की बात को घर-घर में ऐसे सुना जाता है जैसे घर के अपने बड़ों से हल्की-फुल्की बातें की जाती है। इसी श्रृंखला में बाँदा के आनंद स्वरूप जी का बहुत ही भावनात्मक पत्र प्राप्त हुआ।

एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि आनंद स्वरूप जी ने अपने पत्र में अनेकों सराहनीय सुझाव दिए हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूँ कि हर महीने अपने बूथ के सभी साथियों के साथ किसी एक साथी के घर "मन की बात" को सुने और उसके पश्चात वहीं पर बूथ की बैठक करें,फिर अगले महीने अगले साथी के घर पर।


Tags

Next Story