भाजपा जनता को गिनायेगी बजट के फायदे, नेता-मंत्री करेंगे शहरों में सभाएं

भाजपा जनता को गिनायेगी बजट के फायदे, नेता-मंत्री करेंगे शहरों में सभाएं
X
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रचार कार्यक्रम 6 से 7 और 13 से 14 फरवरी को चलाया जाएगा। देश की राज्यों की राजधानी में बीजेपी के मंत्री और वरिष्ठ नेता प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को केंद्र की मोदी सरकार का आम बजट 2021-22 पेश किया। बजट पेश होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने बजट को देश के हित में नहीं बताया। वहीं अन्य लोगों ने भी बजट पर अपनी-अपनी राय व्यक्त की है। इन सब के बीच भाजपा लोगों को बजट के फायदे बताने के लिए उनके बीच जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से पूरे देश में खास अभियान की शुरुआत की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को देश के सभी राज्यों की राजधानियों और बड़े शहरों में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने और लोगों के बीच सभाएं करने का आदेश दिया है।

प्रचार कार्यक्रम 6 से 7 और 13 से 14 फरवरी को चलाया जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रचार कार्यक्रम 6 से 7 और 13 से 14 फरवरी को चलाया जाएगा। देश की राज्यों की राजधानी में बीजेपी के मंत्री और वरिष्ठ नेता प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे। इस अभियान में बुद्धिजीवियों से चर्चा कार्यक्रम, एफआईसीसीआई और चैम्बर ऑफ कॉमर्स समेत औद्योगिक जगत के लोगों से बातचीत की जाएगी।

7 फरवरी को ये नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में रहकर बजट की जनकल्याणकारी बातों को लोगों तक पहुंचाने का आदेश दिया है। इस कार्यक्रम के तहत नेताओं को बजट के प्रावधानों को सोशल मीडिया के जरिए भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का टारगेट रखा है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस अभियान के तहत 7 फरवरी को स्मृति ईरानी गुवाहाटी, जितेंद्र सिंह जम्मू और थावरचंद गहलोत इंदौर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे कर लोगों को बजट की जनकल्याणकारी बतायेंगे।

Tags

Next Story