WB: विधयक की मौत के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया, सूनी दिख रहीं सड़कें

WB: विधयक की मौत के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया, सूनी दिख रहीं सड़कें
X
विधायक देवेन्द्र नाथ रे के परिवार और भाजपा ने उनकी हत्या होने का दावा करते हुए टीएमसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधायक देवेन्द्र नाथ रे की मौत के विरोध में आज नॉर्थ बंगाल के जिलों में 12 घंटे का बंद बुलाया है। देवेन्द्र नाथ रे का शव बीते सोमवार को उनके गांव के घर के पास सड़क किनारे लटका मिला था। इसके बाद बीजेपी ने बंद का आह्वान किया है। बंद का असर सिलीगुड़ी और रायगंज से दिख रहा है। नेता की मौत के मामले पर बीजेपी ने इसे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों द्वारा हत्या करार देते हुए उत्तरी दिनाजपुर जिले में मंगलवार सुबह 6 बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

विधायक देवेन्द्र नाथ रे के परिवार और भाजपा ने उनकी हत्या होने का दावा करते हुए टीएमसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने कहा कि देबेंद्र नाथ रे का शव जिले के हेमताबाद इलाके के बिंदल गांव में उनके घर के समीप एक दुकान के बाहर बरामदे की छत से लटकता मिला।

सोमवार को बीजेपी ने की मौत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया था। साथ ही लिखा था कि 'निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य!!! ममता बनर्जी के राज में भाजपा नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा। CPM छोड़ भाजपा में आये हेमताबाद के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या कर दी गई। उनका शव फांसी पर लटका मिला। क्या इनका गुनाह सिर्फ भाजपा में आना था ?

Tags

Next Story