BJP CEC Meeting: दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, पीएम मोदी भी मौजूद

BJP CEC Meeting: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी भी कांग्रेस की तरह बहुत फूंक फूंक कर कदम रख रही है। दोनों पार्टी प्रत्याशियों को टिकट देने में बड़ी ही सूझ बूझ से फैसला ले रही हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर उम्मीदवारों के नाम पर कई दिनों से लगातार कर मंथन कर रहे है। इस बीच दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं। बैठक में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया जा रहा है।
बैठक में पीएम मोदी हुए शामिल
बैठक में शामिल होने के लिए सीईसी के सदस्य बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, बी एस येदियुरप्पा, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, देवेंद्र फडणवीस, सत्यनारायण जटिया और सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित राजस्थान से जुड़े नेता भी बैठक में शामिल हुए हैं। इस बैठक में प्रत्याशियों के दूसरी लिस्ट के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।
70 से 80 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है
सूत्रों की माने तो दूसरी लिस्ट में करीब 70 से 80 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है। इन नामों पर लगभग सहमति बन चुकी है। दूसरी लिस्ट में 2-3 सांसद को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा जा सकता हैं। वहीं, लिस्ट में मौजूद विधायकों में से करीब 45 एमएलए को फिर से विधानसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है इस बार भी बीजेपी नए चेहरों को मौका दे सकती है।
इन सीटों पर नए प्रत्याशियों को मिलेगा मौका
बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा की सीट है। इसमें 19 सीटें ऐसी हैं, जिसे बीजेपी ने 'डी' कैटेगरी में रखा है। इनमें से 11 सीटों पर बीजेपी पहली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। शेष 8 सीटों पर दूसरी लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इन सीटों पर बीजेपी नए चेहरे उतार सकती है, क्योंकि जिन 11 सीटों पर बीजेपी ने पहली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किए थे। उनमें से अधिकतर को बीजेपी ने पहली बार प्रत्याशी बनाया है। दूसरी लिस्ट पर सर्वसम्मति बनाने के लिए पिछले तीन दिनों में दो बार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो चुकी है। इससे पहले 17 अक्टूबर को जेपी नड्डा के आवास पर प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी।
ये भी पढ़ें:- Congress on Mahua Case: महुआ मोइत्रा को मिला कांग्रेस का समर्थन, रिश्वत मामले में ममता बनर्जी ने बनाई दूरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS