भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 5 राज्यों पर मंथन जारी, पीएम मोदी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी पहुंचे

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 5 राज्यों पर मंथन जारी, पीएम मोदी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी पहुंचे
X
असम और पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो रही है।

दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है। इस बैठक में आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हो रहा है। सबसे पहले असम को लेकर मंथन हो रहा है और उसके बाद बंगाल पर चर्चा होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। पीएम मोदी के बैठक में पहुंचे पर जेपी नड्डा ने स्वागत किया। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम बैठक बुलाई है।

बैठक के दौरान असम और पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची के मुख्य निर्णय लिए जाने की संभावना है। शुक्रवार को एक बार फिर बैठक आयोजित की जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान और स्टार प्रचारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

इस बार पश्चिम बंगाल का चुनाव अमह माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि भाजपा को टीएमसी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी को मैदान में उतारने की संभावना है। जो चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हो गए थे। सीईसी की बैठक के बाद फैसले पर मुहर लगाई जा सकती है। इस बीच भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रमुख दिलीप घोष और राज्य के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय भी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

Tags

Next Story