गुजरात चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू, पूर्व सीएम रूपाणी बोले- मैं नहीं लड़ूंगा इलेक्शन

गुजरात चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू, पूर्व सीएम रूपाणी बोले- मैं नहीं लड़ूंगा इलेक्शन
X
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक चल रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद हैं।

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक चल रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल मौजूद हैं। बैठक में गुजरात में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएगी। इस बैठक से पहले मंगलवार रात भी अमित शाह और जेपी नड्डा के आवास पर भी मैराथन मीटिंग हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, नितिन पटेल, सौरभ पटेल समेत कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है। इसके साथ ही रूपानी सरकार के दौरान मंत्रिमंडल में शामिल रहे विधायकों के नाम भी काटे जा सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को भी टिकट दिया जा सकता है। इसमें हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, नरेश पटेल का नाम शामिल है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।

बता दें कि आज की सीईसी की बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं।

गुजरात में चुनाव प्रचार तेज

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव प्रचार तेज कर रखा है। आप ने गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल स्वयं गुजरात का ढेरा डाले हैं और दावा कर रहे हैं कि गुजरात के लोग भी दिल्ली और पंजाब के लोगों की तरह आप को मजबूत करेंगे। कांग्रेस भी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटी है। कांग्रेस ने भी कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी नहीं की है। आज की बैठक के बाद जल्द बीजेपी प्रत्याशियों के नामों की सूची भी सामने आने की उम्मीद है।

Tags

Next Story