जहांगीरपुरी अतिक्रमण अभियान पर ओवैसी का आरोप, बोले- बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध का किया ऐलान

एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को नई दिल्ली में दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में कथित अवैध अतिक्रमण (illegal Encroachments) को गिराए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP- भाजपा) ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में घरों को नष्ट करके सबसे गरीब लोगों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है।
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने पहले ट्वीट में लिखा बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी जैसे दिल्ली में घरों को तबाह करने जा रही है। न नोटिस, न कोर्ट जाने का मौका। बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की हिम्मत करने के लिए दंडित किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी संदिग्ध भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।
इसके बाद ओवैसी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या उनकी (आप) सरकार का पीडब्ल्यूडी इस विध्वंस अभियान का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए वोट दिया? उनका बार-बार बचना यह कहकर बचना कि पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है, यहां काम नहीं करेगा। अब वैधता या नैतिकता का ढोंग भी नहीं है, निराशाजनक स्थिति।
BJP has declared war against the poorest. In the name of encroachment it's going to destroy homes in Delhi like UP & MP. No notice, no opportunity to go to court, simply punishing poor Muslims for daring to stay alive. @ArvindKejriwal must clarify his dubious role 1/2 pic.twitter.com/Psw4Ol6IJb
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 19, 2022
बता दें कि आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंसा के आरोपितों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाए। लेकिन अब इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS