Rajasthan Paper Leak Case: Gehlot सरकार के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, सचिवालय का किया घेराव

राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (Congress Government) के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने मोर्चा खोल दिया है। आज यानी मंगलवार के दिन बीजेपी पार्टी पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि चंद्र प्रकाश जोशी (Chandra Prakash Joshi) के अध्यक्ष बनने के बाद यह जयपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन है। यह प्रदर्शन पेपर लीक मामले में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों सचिवालय की ओर कूच कर रहे थे, ऐसे में राजस्थान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछारों और अवरोधकों का इस्तेमाल किया है। हालांकि, फिर भी प्रदर्शनकारी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं और प्रदर्शन अभी तक जारी है।
गहलोत ने ईडी पर लगाया पक्षपात का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस महीने की शुरुआत में राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की थी। इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने केंद्र पर आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के दुरुपयोग कर रहे हैं। गहलोत ने कहा कि राज्य में ईडी की तलाशी अप्रत्याशित थी, क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। गहलोत ने सवाल पूछा है कि जब राज्य का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिक्षक भर्ती परीक्षा (Preventive Bureau Teacher Recruitment Exam) के प्रश्नपत्रों के लीक होने की जांच कर ही रही है, तो इसमें ईडी को हस्तक्षेप करने की क्या जरूरत है।
#WATCH | Police use water cannon to disperse BJP workers protesting against Ashok Gehlot government in Jaipur over alleged paper leak pic.twitter.com/20zqe297kQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 13, 2023
पेपर लीक के कई उदाहरण देखे गए
बता दें कि इस मामले में कुछ उदाहरण देखे गए हैं, जिसके कारण से यह आरोप लगाया जा रहा है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा प्रश्न पत्र उम्मीदवारों को लीक कर दिए गए। 2021 में राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती के दौरान के अलावा पिछले साल राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित एक परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया था।
ये भी पढ़ें...Haribhoomi Explainer: क्या गहलोत-पायलट के बीच की रंजिशें कम हो गईं, यहां पढ़िये क्या है पूरा कहानी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS