Hijab Row: भाजपा ने उमर अब्दुल्ला के आरोपों का किया खंडन, जानें पूरा मामला

कर्नाटक (Karnataka) के कॉलेजों में (Hijab) पहनने को लेकर विवाद देखने का मिल रहा है। इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों के नेता रोज प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन सब के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Ex Cm Omar Abdullah) के बयान राज्य में कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Student's) की प्रोफाइलिंग की जा रही है के आरोपों का भाजपा ने खंडन किया है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने 15 फरवरी को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि राज्य (कर्नाटक) में कश्मीरी छात्रों की प्रोफाइलिंग की जा रही है। हालांकि, राज्य सरकार ने उनके इस आरोप से इनकार किया है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि राज्य के कॉलेजों से कश्मीरी छात्रों का विवरण मांगा जा रहा है। कितनी शर्म की बात है कि कर्नाटक में अधिकारियों द्वारा कश्मीरी छात्रों को बाहर किया जा रहा है और प्रोफाइल किया जा रहा है जैसे कि वे विदेशी नागरिक हैं। लेकिन कागजों पर राज्य ने किया इनकार है।
बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने उमर पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप
जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान उमर अब्दुल्ला पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। रैना ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष झूठी सूचना फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है और कहा है कि राज्य में ऐसी कोई प्रोफाइलिंग नहीं की जा रही है।
भाजपा माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही
इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस का प्रतिध्वनि (Echoing) करते हुए पीडीपी ने कहा है कि भाजपा लोगों को धार्मिक आधार पर विभाजित करके देश में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS